What is Android in Hindi :-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एकबार फिर से Hindi Jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ। आज के लेख में आप सभी लोगो को Android के बारे में बताने जा रहा हूँ।
Android क्या है :-
एंड्राइड कोई फ़ोन नहीं है और न ही कोई एप्लीकेशन है, यह एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो की लिनक्स कर्नल के ऊपर आधारित है, अगर साधारण भाषा में कहा जाये तो लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो मुख्यतः सर्वर और डेस्कटॉप कंप्यूटर में इस्तेमाल होता है, एंड्राइड बस एक वर्जन है। लिनक्स का जिसे बहुत सारे मॉडिफिकेशन के बाद बनाया गया है, एंड्राइड एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे की डिज़ाइन किया गया था, मोबाइल को ध्यान में रखकर ताकि इससे फ़ोन का सारा फंक्शन और एप्लीकेशन आसानी से रन किया जा सके, आप जो कुछ भी फ़ोन के डिस्प्ले में देखते है,वो सारे ऑपरेटिंग सिस्टम के ही भाग है, जब भी आप कोई कॉल,टेक्स्ट मैसेज या ईमेल पाते है, तब आपकी OS(Operating System) उसे प्रोसेस करती है, और आप के सामने readable format में पेश करती है। एंड्राइड OS को बहुत सारे वर्जन में devide कर दिया गया है, और इन्हे अलग-अलग नंबर प्रदान किया गया है, उनके फीचर, ऑपरेशन, स्टैबिलिटी के हिसाब से, तो अगर अपने कभी ऐसा नाम सुना है, जैसे- एंड्राइड लॉलीपॉप, मार्शमैलौ या नोगत तब मै आप सभी लोगो को बता दू, की ये सब एंड्राइड ऑपरेशन सिस्टम के अलग-अलग वर्जन के नाम है।
एंड्राइड का इतिहास :-
एंड्राइड के original creator Andy Rubin है, जिन्हे google ने सन 2005 में खरीद लिया, और उसके बाद उन्हें ही एंड्राइड डेवलपमेंट का मुख्य बना दिया गया, google ने android को इसलिए ख़रीदा क्योकि उन्हें लगा की एंड्राइड एक बहुत ही नई और Interesting concept है, जिसकी मदद से वो पावरफुल और फ्री की ऑपरेटिंग बना सकते है। और जो बाद में सच साबित हुआ एंड्राइड की वजह से गूगल को younger audience की अच्छी reach मिली, और इसके साथ ही एंड्राइड के बहुत ही अच्छे कर्मचारी भी google में शामिल हुए, मार्च 2013 को Andy Rubin ने कंपनी को छोड़ने का फैसला किया, और अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने का ठीक लिया, लेकिन इसके बाद भी एंड्राइड की स्थिति में कोई उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला, और Andy Rubin के खाली स्थान को Sunder Pichai द्वारा पूर्ण कर दिया गया। Pichai जी India के रहने वाले है, इससे पहले वो Chrome OS के head हुआ करते थे, और उनकी expertise और experience को google ने अच्छे से इस्तेमाल किया इस नए प्रोजेक्ट में।
Android Mobile Operating System :-
एंड्राइड एक ऐसा बेहतरीन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे की google द्वारा बनाया गया है, देखा जाये तो गूगल द्वारा बनायी गयी सॉफ्टवेयर को आज दुनिया में प्रायः सभी मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल किया जाता है, केवल Apple's iPhone को छोड़कर एंड्राइड एक लिनक्स बेस्ड सॉफ्टवेयर सिस्टम है, जैसे- की लिनक्स एक open source सॉफ्टवेयर है, और इसके साथ ये विल्कुल फ्री भी है, इसका मतलब यह है, कि दूसरे मोबाइल कंपनी भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें जो distinguishing factor है, वो है की इस brand को host करता है जो की essentially एक Strip code है , और जो की सॉफ्टवेयर को operate होने में मदद करता है।
एंड्राइड के वर्जन :-
एंड्राइड के निम्नलिखित वर्जन होते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और उसके प्रकार ,जानने के लिए क्लिक करे।
इंटरनेट क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
नेटवर्क क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
Android Beta :-
यह सबसे पहला एंड्राइड वर्जन था, और जिसे November 2007 में release किया गया था।
Android 1.0 :-
यह सबसे पहला commercial version था, जिसे की September 23, 2008 को release किया गया, इसमें बहुत सारा फीचर था जैसे- Android Market Application, Web Browser, Zoom and Plan Full HTML और XHTML Web Page, Camera Support, access to Web E-mail Servers,Gmail, Google Cantact, Google Calender, Google Maps, Google Sync, Google Search, Google Talk, YouTube, Wi-Fi इत्यादि।
Android 1.1 :-
इस version को "Petit Four" के नाम से भी जाना जाता है, और इसे February 9, 2009 में release किया गया, इसमें longer in-call screen timeout की सुविधा by default थी जब आप speaker phone का इस्तेमाल करते है, इसके साथ-साथ इसमें मैसेज की attachment को save करने की भी सुविधा मावजुद थी।
Android 1.5 Cupcake :-
जब android 1.5 version को release किया गया, अप्रैल 30, 2009 में और यह लिनक्स कर्नल 2.6.27 पर based था, यह पहला ऐसा वर्जन था, जिसे की किसी dessert के नाम पर रखा गया था, इस updated version में कई ऐसी सुविधा थी, जैसे की support for widgets, third party virtual keyboard, video recording and playback, animated screen transitions इत्यादि और इसके साथ आप YouTube में videos और Picasa में photo upload कर सकते थे।
Android 1.6 Donut :-
इसे September 15, 2009 में release किया गया और यहbas linux kernal 2.6.29 पर based था,इस version में ऐसे बहुत से feature थे, जैसे-की multi lingual speech synthesis, Gallery, camera, camcorder etc. इसके साथ यह WVGA screen resolutions को भी support करता था।
Android 4.1 Jelly Bean :-
गूगल ने एंड्राइड 4.1 Jelly Bean को june 27, 2012 में रिलीज़ किया, और यह लिनक्स कर्नल 3.0.31 के ऊपर based था, इस वर्जन का मुख्य उद्देश्य था, की कैसे यूजर interface की functionality and performance को बढ़ाया जा सके, इस version में कई feature है, जैसे- bi directional text, ability to turn off notification on apps, offline voice detection इसके साथ google wallet, shortcuts and widgets, multi channel audio, google now search application, USB audio, audio chaining इत्यादि।
Android 4.4 KitKat :-
google ने इसे अक्टूबर 2013 में रिलीज़ किया और वह भी Nexus 5 Smartphone के साथ यह गूगल के इतिहास में पहली बार हुआ, की गूगल ने कोई दूसरे ब्रांड के साथ partnership किया android mascot के लिए, गूगल ने बहुत ही बड़ी मार्केटिंग campaign किया nestle के साथ किया, KitKat को प्रमोट करने लिए, कंपनी का मुख्य उद्देस्य था की इस नए OS को और भी ज्यादा efficient faster और कम resource intensive बनाना था, यह OS low-end hardware और पुराने hardware में भी चल सकता है, जिससे की दूसरे manufacture इसका इस्तेमाल अपने एक्सिस्टिंग मॉडल्स में कर सकते थे इससे उनको ज्यादा encouragement भी मिली
Android 6.0 Marshmallow :-
इस android के version को अक्टूबर 5, 2015 में रिलीज़ किया गया था, इसके भी कुछ important फीचर है,
- google now on tap जिसके मदद से आप किसी app को बिना बंद किये ही दूसरे काम कर सकते है, इसमें आपको बस home button को लम्बे समय तक press करना होता है, गूगल Now आप के current app के साथ overlay हो जायेगा।
-cut and paste के साथ थोड़ा improvement किया गया, जिससे की यूजर को इसके इस्तेमाल में आसानी हो।
-voice search directly lock screen से केवल camera और emergency call ही किया जा सकता था, पर अब उसके साथ voice search भी आसानी से हो सकता है।
-बेहतरीन security प्रोवाइड करता है।
-app permission में बदलाव जिसमे पहले यूजर का इसके ऊपर कोई अधिकार नहीं था, मतलब यूजर इसे नहीं बदल नहीं सकते थे, अब इसे बदला जा सकता है।
-गूगल सेटिंग एक ही जगह पर थी।
-smart lock password की भी सुविधा था।
-बेहतरीन पावर सेविंग का भी ऑप्शन था।
-एक नई UI turner setting की सुविधा थी।
-और इसमें आप quik setting menu को भी आसानी से एडिट कर सकते है।
एंड्राइड का भविष्य :-
वैसे जिसप्रकार एंड्राइड अपना नया-नया product या फीचर launch कर रहा है, और नयी से नयी टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, उस हिसाब से लग रहा है, की आने वाले समय में एंड्राइड का उपयोग बहुत ही ज्यादा होगा, जल्दी में ही गूगल ने स्मार्ट watch, गूगल ग्लास, गूगल कार्स को बनाया एंड्राइड का अब दिन प्रतिदिन उपयोग बढ़ता ही रहेगा।
हेलो दोस्तों मेरा लिखा हुआ लेख पढ़ने के लिए आप सभी लोगो का बहुत-बहुत धन्यवाद, अगर आप सभी लोगो को मेरा लिखा हुआ लेख समझ में आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप सभी लोगो को किसी भी टेक्निकल सब्जेक्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए, तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे उसे जल्द ही हम आप सभी लोगो के लिए उपलब्ध करेंगे।
Android 6.0 Marshmallow :-
इस android के version को अक्टूबर 5, 2015 में रिलीज़ किया गया था, इसके भी कुछ important फीचर है,
- google now on tap जिसके मदद से आप किसी app को बिना बंद किये ही दूसरे काम कर सकते है, इसमें आपको बस home button को लम्बे समय तक press करना होता है, गूगल Now आप के current app के साथ overlay हो जायेगा।
-cut and paste के साथ थोड़ा improvement किया गया, जिससे की यूजर को इसके इस्तेमाल में आसानी हो।
-voice search directly lock screen से केवल camera और emergency call ही किया जा सकता था, पर अब उसके साथ voice search भी आसानी से हो सकता है।
-बेहतरीन security प्रोवाइड करता है।
-app permission में बदलाव जिसमे पहले यूजर का इसके ऊपर कोई अधिकार नहीं था, मतलब यूजर इसे नहीं बदल नहीं सकते थे, अब इसे बदला जा सकता है।
-गूगल सेटिंग एक ही जगह पर थी।
-smart lock password की भी सुविधा था।
-बेहतरीन पावर सेविंग का भी ऑप्शन था।
-एक नई UI turner setting की सुविधा थी।
-और इसमें आप quik setting menu को भी आसानी से एडिट कर सकते है।
एंड्राइड का भविष्य :-
वैसे जिसप्रकार एंड्राइड अपना नया-नया product या फीचर launch कर रहा है, और नयी से नयी टेक्नोलॉजी को अपना रहा है, उस हिसाब से लग रहा है, की आने वाले समय में एंड्राइड का उपयोग बहुत ही ज्यादा होगा, जल्दी में ही गूगल ने स्मार्ट watch, गूगल ग्लास, गूगल कार्स को बनाया एंड्राइड का अब दिन प्रतिदिन उपयोग बढ़ता ही रहेगा।
हेलो दोस्तों मेरा लिखा हुआ लेख पढ़ने के लिए आप सभी लोगो का बहुत-बहुत धन्यवाद, अगर आप सभी लोगो को मेरा लिखा हुआ लेख समझ में आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप सभी लोगो को किसी भी टेक्निकल सब्जेक्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए, तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे उसे जल्द ही हम आप सभी लोगो के लिए उपलब्ध करेंगे।
जावा प्रोग्रामिंग नमूना कार्यक्रम
ReplyDeleteबिट्स नमूना कोड में एक अहस्ताक्षरित पूर्णांक मुद्रण
Bahut badhiya 👍🏻👍🏻✅✅
ReplyDelete