What is Network in Hindi:-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एक बार फिर से hindi jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ। आज मै आप सभी लोगो को नेटवर्किंग बारे में बताऊँगा,कि नेटवर्क क्या है यह कितने प्रकार का होता है।
दोस्तों आप सभी लोग तो नेटवर्क के बारे में सुना ही होगा आज कल तो सभी लोग एंड्राइड फ़ोन का प्रयोग कर रहे है। आप सब लोग जानते ही है कि एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कुछ भेजने के लिए दोनों फोनो का एक दूसरे से कनेक्ट होना जरुरी होता है और यह कार्य नेटवर्क के ही सहायता से होता है तभी हम एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कुछ भेज पाते है, अगर एक फ़ोन दूसरे फ़ोन से जबतक हम क्यूनेक्ट नहीं करेंगे तब तक हम एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कुछ नहीं भेज सकते है। इसलिए हमारे जीवन में नेटवर्क का बहुत ही महत्व होता है और आजकल हर जगह नेटवर्क क प्रयोग हो रहा है और यह दिनप्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है हम नेटवर्क के ही माध्यम से एक कंप्यूटर का डाटा दूसरे कंप्यूटर में भेजते है।
नेटवर्क क्या है :-
नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटर ,फ़ोन का समूह होता है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओं ,संसाधनों को साझा करने में सक्षम होते है। किसी भी नेटवर्क स्थापित करने के लिए प्रेसक ,प्राप्तकर्ता ,माध्यम तथा प्रोटोकॉल की आवश्यकता होती है, कंप्यूटर के साधनो में भागीदारी करने के उद्देस्य से बहुत-से कंप्यूटर को आपस में जुड़ना ही नेटवर्किंग कहलाता है। कंप्यूटर नेटवर्किंग की सहायता से उपभोक्ता उपकरणों,प्रोग्रामो ,संदेशो ,और सूचनाओं को एक ही स्थान पर रहकर उनके लेनदेन कर सकते है।
नेटवर्क स्थपित करने के उपकरण निम्न्लिखित है :-
. रेपीटर्स(Repeaters)
. हब (Hub)
. स्वीट्चेस (Switches)
. राउटर्स (Routers)
. गेटवे(Gateway)
सर्वर क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
नेटवर्क के निम्न्लिखित प्रकार है :-
1. LAN (Local Area Network ):-
यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसका प्रयोग दो या दो से अधिक कंप्यूटर को जोड़ने के लिए किया जाता है,यह एक कंप्यूटर नेटवर्क है ,जिसके अंतर्गत छोटे भौगौलिक क्षेत्र जैसे- घर,ऑफिस,भवनों का एक छोटा समूह ,हवाई अड्डा आदि आते है जिसमे लोकल एरिया नेटवर्क के माधयम से काम किया जाता है।
. लोकल एरिया नेटवर्क की विशेषताए :-
1. यह एक कमरे या बिल्डिंग तक सीमित रहता है।
2. इसकी डाटा ट्रासफर करने की गति तीव्र होती है।
3. इसमें डाटा सुरक्षित रहता है।
2.MAN(Metropolitan Area Network):-
यह एक उच्च गति वाला नेटवर्क होता है जो आवाज , डाटा और इमेज को 200 मेगाबाइट प्रति सेकंड या इससे अधिक गति से डाटा को 75 कि.मी. दुरी तक आसानी ले जा सकता है यह LAN से बड़ा होता है इस नेटवर्क के द्वारा एक शहर को दूसरे शहर से जोड़ा जाता है। इसके अंतर्गत दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क एक साथ जुड़े होते है यह एक शहर के भीतर का स्थित कंप्यूटर नेटवर्क होता है, राउटर्स,स्विच,हब मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करते है।
.मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क की विशेषताए :-
1. इसका रखरखाव कठिन होता है।
2. इसकी गति उच्च होती है।
3. यह 75 कि. मी. की दुरी तक फैला है।
3.WAN (Wide Area Network ):-
यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है यह नेटवर्क न केवल एक बिल्डिंग,न केवल एक शहर तक सीमित रहता है,बल्कि यह पुरे संसार को जोड़ने का कार्य करता है इसमें डाटा को सुरक्षित भेजा और प्राप्त किया जाता है। इस नेटवर्क में कंप्यूटर आपस में लीज्ड लाइन या स्विच सर्किट के माध्यम से जुड़े रहते है, इस नेटवर्क की भौगोलिक परिध बहुत बड़ी होती है जैसे-पुरे शहर,देश या महादेश में फैला नेटवर्क का जाल इंटरनेट इसका एक अच्छा उदाहरण है,बैंक का एटीएम वाइड एरिया नेटवर्क का एक उदाहरण है।
.वाइड एरिया नेटवर्क की विशेषताए:-
1. यह तार रहित नेटवर्क होता है।
2. इसमें डाटा को संकेतो या उपग्रहों के माध्यम से भेजा और प्राप्त लिया जाता है।
3. यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है।
4. इस नेटवक के माध्यम से हम पूरी दुनिया में कही पर भी डाटा ट्रांसफर कर सकते है।
दोस्तों आप लोगो का बहुत-बहुत धन्यवाद हमारा लेख पढ़ने लिए,
दोस्तों अगर हमारा लिखा हुआ लेख समझ में आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप सभी लोगो को किसी भी technical टॉपिक के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम उसे जल्द ही आप लोगो के लिए उपलब्ध करेंगे।
Nycc
ReplyDelete