What is .Net Technology in Hindi:-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एक बार फिर से hindi jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ। आज के लेख में आप सभी लोगो को डॉट नेट टेक्नोलॉजी के बारे में बताऊँगा,कि डॉट नेट क्या होता है,और इसके क्या लाभ होते है,इसके कौन-कौन से टूल होते है।
डॉट नेट क्या है :-
डॉट नेट माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक विज़न फ्यूचर एप्प के रूप में 1998 में लंच किया गया।
यह एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड और मल्टी-परदिगम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है,जो स्मार्ट क्लाइंट के साथ जुड़ने और डाटा के आदान-प्रदान के लिए XMl का प्रयोग करता है। माइक्रोसॉफ्ट डॉट नेट एक सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क है,जो अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में डेवेलप की गयी एप्लीकेशन को एक्सक्यूट या रन करने के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करता है। यह भी कह सकते है,कि यह एक फ्रेमवर्क है,जिसकी सहायता से विंडोज को डेवेलोप और रन किया जा सकता है।
इस सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क में बहुत सारी क्लासेज लिबरी होती है, जिनको की framework classes libary(FCl ) कहा जाता है। और यह बहुत सारी लैंग्वेज में लैंग्वेज इंटरऑपरेबिलिटी प्रोवाइड करता है। यह पर इंटरऑपरेबिलिटी का मतलब है हर लैंग्वेज दूसरी लैंग्वेज में लिखा हुआ कोड प्रयोग कर सकती है। जो प्रोग्राम डॉट नेट फ्रेमवर्क के लिए लिखे होते है,वो Common Language Run-time (CLR) के सॉफ्टवेयर एनवायरनमेंट में एक्सक्यूटे होते है। CLR एक एप्लीकेशन वर्चुअल मशीन होती है, जो की सिक्योरिटी,मेमोरी मैनेजमेंट,और एक्सेप्शन हैंडलिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है। Common Language Spacification(CLS),FCL और CLR मिलकर डॉट नेट फ्रेमवर्क बनाते है।
माइक्रोसॉफ्ट का एक लक्ष्य था, कि इंडिविजुअल और बिज़नेस यूजर को एप्लीकेशन और कंप्यूटिंग डिवाइस पर इंटेरोपेराब्ले और वेब-इनेबल इंटरफ़ेस प्रोवाइड करना,एवम कंप्यूटिंग एक्टिविटीज को वेब ब्राउज़र ओरिएंटेड बनाना आसान हो जाये।
डॉट नेट फ्रेमवर्क को डिज़ाइन किये जाने के निम्नलिखित ऑब्जेक्ट है:-
1. ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग एनवायरनमेंट प्रोवाइड करना।
2. यह इन्सुरे करना की डॉट नेट फ्रेमवर्क बेस्ड कोड किसी दूसरे प्रोग्रामिंग कोड में इंटरग्रटे हो सके।
3. अलग-अलग एप्लीकेशन (जैसे-विंडोज बेस्ड और वेब बेस्ड एप्लीकेशन )को डेवेलोप करने के लिए एनवायरनमेंट प्रोवाइड करना।
C लैंग्वेज क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
.Net Tool(डॉट नेट टूल ):-
विंडोज सॉफ्टवेयर को डेवेलोप करने के लिए विसुअल स्टूडियो डॉट नेट टूल को डिज़ाइन किया गया,जो की डेवेलपर्स को डॉट नेट सपोर्ट करने वाले किसी भी प्लेटफ्रॉम पर रन होने वाली स्टैंडअलोन विंडोज एप्लीकेशन,वेब एप्लीकेशन,इंटरैक्टिव वेब साइट्स,और वेब सर्विसेज क्रिएट करने के लिए इंटरग्रटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट(IDE) प्रोवाइड करता है।
Benifits of .Net Technology(डॉट नेट टेक्नोलॉजी के लाभ ):-
डॉट नेट टेक्नोलॉजी के लाभ निम्नलिखित है।
1.विंडोज सॉफ्टवेयर के लिए डॉट नेट आज के समय में अच्छा प्लेटफ्रॉम है,जिसकी सहायता से फ़ास्ट ,बेस्ट और सिक्योर सॉफ्टवेयर डिज़ाइन किये जा सकते है।
2. डेवलपर के लिए डॉट नेट,वेब सॉफ्टवेयर और सर्विसेज,विंडोज डेस्कटॉप एप्लीकेशन बिल्ड करने के लिए इंटीग्रेटेड सेट ऑफ़ टूल प्रोवाइड करता है।
3. कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए डॉट नेट स्टेबल,स्केलेबल और सिक्योर एनवायरनमेंट है।
4. डॉट नेट मल्टीप्ल प्रोग्रम्मिंग लैंग्वेज और सर्विसेज ओरिएंटेड आर्चिटेक्टर्स (SOA) को सपोर्ट करता है।
5. End-user के लिए डॉट नेट में बने हुए सॉफ्टवेयर ज्यादा रेलिएबले और सिक्योर होने के साथ-साथ ज्यादा कम्पेटिबल होते है,और यह अलग-अलग डिवाइस जैसे-लैपटॉप,स्मार्टफोन,और पॉकेट पर्सनल कंप्यूटर पर आसानी से सपोर्ट करते है।
6. डॉट नेट में बहुत सारे सपोर्टेड टूल होते है,जो की डेवेलपर्स को डॉट नेट एप्लीकेशन और कंपोनेंट्स बनाने में सहायता करते है।
Important facts about .Net:-
1..Net Developer -Microsoft
2.Beta Version Release (.Net 1.0) -
3.First Release (.Net 1.0) -Feb 2002
4.Support OS -Windows 98, NT, XP and all latest version of Windows
5.Last Release version -4.6.2
6.Latest Visual Studio Version -2015
7.Preview Release -2017 RC
दोस्तों आप सभी लोगो को मेरा लिखा हुआ लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, अगर मेरा लिखा हुआ लेख आप सभी लोगी को पसंद आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करे।
दोस्तों अगर आप लोगो को किसी भी technical टॉपिक के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करे, हम उसे जल्द ही आप लोगो के लिए उपलब्ध करूँगा।
Sir aap kisi topic Ke bare me bahut achhe se likhte hai
ReplyDeletenycc
ReplyDeletenycc
ReplyDeleteachha
ReplyDeleteNycc
ReplyDeleteNjce
ReplyDeleteSuper sir
ReplyDeleteasp.net प्रोग्रामिंग नमूना कोड
ReplyDeleteASP.net में हाइपरलिंक नियंत्रण उदाहरण
micsoft net
ReplyDelete