सर्वर क्या है हिंदी में :-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक आप सभी लोगो का एक बार फिर से hindi jankari
स्वागत करता हूँ। आज मै आप लोगो को सर्वर के बारे में बताऊंगा कि सर्वर क्या है कैसे काम करता है ये कितने प्रकार के होते है
दोस्तों आप लोग तो सर्वर के बारे में सुना ही होगा,कि हम लोग किसी दुकान पर form भरने के लिए जाते है तो दुकानदार कभी -कभी कहता है की सर्वर काम नहीं कर रहा है दोस्तों तब आप सभी के मन में आया होगा की ये सर्वर क्या होता है दोस्तों जब हम फॉर्म को भरवाने के लिए दुकान पर जाते है तो जो हमारा फॉर्म भरा जाता है उसके लिए website खोलना पढ़ता है।और website server की वजह से ज्यादा लोड पड़ता है। इसलिए website खुल नहीं पाता है आप लोगो को पता ही होगा की हमारे देश में कितनी बेरोजगारी है,और हमारे देश के कितने नवजवान नौकरी के लिए इधर उधर भड़कते रहते है जब कोई फॉर्म निकलता है तब सभी लोग उसे भरने का प्रयास करते है इसी वजह से website के server पर जहाँ website का डाटा एकत्रित रहता है। वहाँ ज्यादा लोड पड़ने की वजह से site नहीं खुल पाती है।और कभी -कभी ऐसा होता है की site खुलना ही बंद हो जाती है। कभी -कभी ऐसा होता है कि हम बैंक में जाते है, तो बैंक के कर्मचारी कहते है कि server fail है या सर्वर काम नहीं कर रहा है अच्छे से, क्योकि सर्वर पर ज्यादा ज्यादा लोड रहता है ऐसी वजह से internet पर हम कोई काम नहीं कर पाते है।
सर्वर क्या है :-
सर्वर एक कंप्यूटर हो सकता है, या एक hardware device या फिर computer program हो सकता है, जिसे कंप्यूटर लोड किया जा सकता है। ताकि वो दूसरे कंप्यूटर को डाटा और इनफार्मेशन भेज सके सर्वर का है इंटरनेट के यूजर को सेवा देना यानि की यूजर को वो सभी जानकारी देना जो वो जानना चाहता है जब हमें कोई भी जानकारी चाहती है अगर हमें उसके बारे में नहीं पता रहता है, तो हम उसे इंटरनेट खोलते है उसके बाद कोई वेब ब्राउज़र खोलते है उसके बाद सर्च URL में जो जानकारी चाहिए। हमें उसके बारे में सर्च करते है और हमें जो जानकारी चाहिए वो कही न कही सर्वर पर उपस्थित होती है और सर्वर जो हम सर्च करते है उसे रेक़ुएस्ट के रूप में लेता है और उसके अनुसार हमें रिजल्ट देता है। जिसे हमे सर्च करते है दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है हम लोग वहाँ से किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है। गोले हमें अलग -अलग वेबसाइट के सर्वर से डाटा लाकर देता है चाहे वो किसी प्रकार डाटा हो गूगल हमें तुरंत सर्च करने पर उपलब्ध करता है।
दुनिया में अलग-अलग क्षमताओं उपलब्ध है, एक साधारण कंप्यूटर या लैपटॉप में सर्वर का प्रोग्राम इनस्टॉल कर दे तो वो कंप्यूटर या लैपटॉप भी सर्वर की तरह ही काम करेगा ऐसे सर्वर हमेशा काम नहीं करते है,क्योकि ये सर्वर हमेशा चालू रहकर काम नहीं करते है। ऐसे सर्वर स्कूल ,घर ऑफिस ,हॉस्पिटल आदि जगह पर इस्तेमाल होते है इसे हम लोकल नेटवर्क भी कहते है और कुछ सर्वर ऐसे होते है जो लगातार काम करते है।
सर्वर कैसे काम करते है :-
दोस्तों जैसे हमें कोई भी वीडियो देखना है या डाउनलोड करना है तो हम लोग कोई ब्राउज़र खोलते है और हमें जो सर्च करना होता है। उसे सर्च बॉक्स में लिखते है,और जो लिखते है वह सीधे सर्वर के पास request के रूप में जाता है और सर्वर हमारे request को लेता है। और वह उससे सम्भान्धित डाटा लेता है जहां पे सारे डाटा उपस्थित होते है और हमारे डिवाइस पर रिजल्ट के रूप में भेजता है।
तब हम उसे पढ़ या देख सकते है इंटरनेट पर हम जितने भी काम करते है, उसमे सर्वर पूरा सहायता करता है हम लोग सर्वर के बिना इंटरनेट पर कोई काम ही नहीं कर सकते है।
वेब होस्टिंग क्या है जानने के लिए क्लिक करे।
C लैंग्वेज क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
नेटवर्क क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
सर्वर कितने प्रकार के होते है :-
सर्वर अलग-अलग प्रकार के होते है और अलग -अलग काम करते है।
. E-mail Server:-
ईमेल सर्वर मैसेज भेजने और प्राप्त करने में सहायता करता है, यूजर के अकाउंट की सारी जानकारी सर्वर पर स्टोर करके रखता है। जैसे आप को अपने दोस्त को कोई मैसेज ईमेल की सहायता से भेजना है तो मैसेज लिखने के बाद आप सेंड पर क्लिक कर दीजिये, उस मैसेज को ईमेल सर्वर SMTP(सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल)
इस्तेमाल करके आप के अकाउंट में मैसेज भेज देता है।
Web Server:-
वेब सर्वर पर इंटरनेट पर उपलब्ध जितनी भी वेबसाइट है, उनके डाटा स्टोर हो कर रहते है और यह सर्वर वेब ब्राउज़र से जुड़ा हुआ होता है। जब कोई यूजर वेब ब्राउज़र से कोई भी चीज सर्च करता है तब उस ब्राउज़र का डाटा स्टोर होता है। सर्वर उससे जुड़ा हुआ होता, आप जो सर्च करते है। उससे संभंधित जानकारी वह लेता है और आप के डिवाइस पर रिजल्ट के रूप में भेज देता है।
File Server:-
फाइल सर्वर नेटवर्क के जरिये फाइल ट्रांसफर करने में सहायता करता है।कंप्यूटर में जब भी हम लोग कोई भी काम करते है उस काम से संभंधित फाइल बनाते है। और उस फाइल में उससे संभंधित डाटा को ही रखते है और जब हमें कोई फाइल एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजना होता है। तब हम फाइल सर्वर की सहायता से यह काम करते है, फाइल सर्वर का इस्तेमाल लोकल नेटवर्क पर होता है।
दोस्तों हमारा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर हमारा लिखा हुआ लेख पसंद आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करे।
अगर आप को किसी भी technical टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करे हम उसे जल्द ही आप लोगो तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।
Bahut achha sir
ReplyDeletenycc
ReplyDeletenice
ReplyDeleteNycc
ReplyDelete