What is Digital and Analog Signal in Hindi :-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एकबार फिर से Hindi Jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता है। आज के लेख में आप सभी लोगो को एनालॉग और डिजिटल सिगनल के बारे में बताने जा रहा है।
डिजिटल सिगनल क्या है :-
डिजिटल सिगनल आधुनिक कंप्यूटर के आधार है, क्योकि किसी कंप्यूटर द्वारा उत्पन्न किया गया डाटा डिजिटल होता है। इसलिए उन्हें डिजिटल कंप्यूटर(Digital Computer) कहा जाता है, किसी डिजिटल सिगनल में मानों की संख्या सीमित होती है। और वह डिस्क्रीट(Discrete) भी होता है, इसके एक मान से दूसरे मान में बदलना तत्काल(Instaneous) होता है, वास्तव में डिजिटल सिगनलों में केवल दो भिन्न-भिन्न मान या स्थितियाँ(States) होती है, जिन्हे क्रमशः 0 और 1 से दिखाया जाता है। इन दोनों स्थितियों को अलग-अलग वोल्टेज रेंजो(Voltage Ranges) से व्यक्त किया जाता है।
डिजिटल सिगनलों के सम्बन्ध में हम प्रायः दो शब्दो(Terms) का उपयोग करते है, बिट रेट(Bit Rate) और बिट अंतराल(Bit Interval), किसी एक बिट को भेजने में लगने वाले समय को बिट अंतराल कहा जाता है, उदाहरण के लिए, यदि हम एक सेकंड में 8 बिट डाटा सम्प्रेषित करते है, तो बिट अंतराल 1/8 अर्थात 0.125 सेकंड होगा। एक सेकंड में भेजी जाने वाली बिटो की संख्या को बिट रेट कहा जाता है, यहाँ बिट रेट 8 बिट प्रति सेकण्ड(Bit Per Second) है, जिसे संक्षेप में इंच लिखा जाता है।
डिजिटल सिगनल के लाभ :-
1. डिजिटल सिस्टम को डिज़ाइन करना आसान होता है, क्योकि इनमे स्वीचिंग परिपथ(Circuit) प्रयोग किये जाते है, जिनमे सिगनल का वास्तविक मान महत्वपूर्ण नहीं होता है, बल्कि उनकी रेंज(High/Low ) महत्वपूर्ण होती है।
2. डिजिटल प्रारूप में सूचना को स्टोर करना आसान होता है।
3. इनमे एक्यूरेसी अधिक होती है, और स्विचिंग परिपथ की संख्या अधिक कर एक्यूरेसी को बढ़ाया जा सकता है।
4. ऑपरेशन को कंप्यूटर की सहायता से प्रोग्राम किया जा सकता है।
5. डिजिटल सिस्टम में शोर का प्रभाव कम होता है।
6. डिजिटल सर्किट को IC(Integrated Circuit) पर बनाया जाता है।
7. सिगनल का डिजिटल संचार(Communication) करने पर उनमे होने वाली त्रुटियाँ(Error) का डिटेक्शन और कनेक्शन संभव है।
8. सिगनल का डिजिटल संचार अधिक सुरक्षित होता है।
9. VLSI(Very Large Scale Integration) तकनीकी सहायता से Transceivers small हलके व मोबाइल हो गए है।
10. डिजिटल परिपथ(Circuit) अधिक Reliable होते है।
डिजिटल सिस्टम के दोष :-
डिजिटल सिस्टम का महत्वपूर्ण दोष यही है, कि संसार की अधिकांश राशियाँ एनालॉग होती है, और उनको डिजिटल में कन्वर्ट करना आवश्यक होता है, तभी इनकी डिजिटल प्रोसेसिंग संभव है।
नेटवर्क टोपोलॉजी क्या है, जानने के लिए क्लिक करे।
वायर्ड और वायरलेस ट्रांसमिशन क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
एनालॉग सिगनल :-
एनालॉग सिगनल ऐसे सिगनल को कहा जाता है, जो लगातार अर्थात अनवरत(Smoothly) होता है, टेलीफ़ोन पर की जाने वाली बातचीत में हमारी आवाज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजना एनालॉग सिगनलों के माध्यम से होता है। साइन वेव(Sine Wave) भी एनालॉग सिगनल का एक अच्छा उदाहरण है, एनालॉग सिगनलों का डाटा कम्युनिकेशन, डाटा ट्रांसमिशन और कंप्यूटर नेटवर्क के सम्बंद में बहुत महत्व है, क्योकि लम्बी दुरी डाटा का सम्प्रेषण एनालॉग सिगनलों के माध्यम से ही किया जाता है।
Analog Signal Vs Digital Signal :-
एनालॉग :-
1. एनालॉग सिगनल के कारण इलेक्ट्रिसिटी को पुरे विश्व में AC के रूप में एक जगह से दूसरी जगह ले जाना संभव हुआ।
2. एनालॉग सिगनल के कारण सूचना को, electromagnetic तरंगो एक माध्यम से पूरी धरती में और धरती के बाहर(Satellite) तक पहुँचाना सम्भव हुआ।
3. एनालॉग सिगनल से ही हमारे मोबाइल, एक दूसरे से जुड़े है।
डिजिटल :-
1. सभी कंप्यूटर डिजिटल सिगनल में कार्य करते है।
2. डिजिटल सिगनल के कारण कम जगह पर अधिक इनफार्मेशन स्टोर करना सम्भव हुआ।
3. सभी मोबाइल फोन सिगनल को सेण्ड और रिसीव तो एनालॉग फॉर्म में करते है, पर अंदर के बाकी सभी कार्य डिजिटल रूप में करते है।
4. डिजिटल क्रांति के बाद बहुत से डिवाइस का आकार छोटा हो गया है, और वे सस्ती भी हो गयी है, Example के लिए अब हर मोबाइल में कैमरा आने लगा है, पहले T.V. बहुत बड़े और भरी होते थे, पर आज T.V. पतले और हलके हो गए है।
हेलो दोस्तों मेरा लिखा हुआ लेख पढ़ने के लिए आप सभी लोगो का बहुत-बहुत धन्यवाद, अगर मेरा लिखा हुआ लेख आप सभी लोगो के समझ में आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप सभी लोगो को किसी भी टेक्निकल टॉपिक से रिलेटेड किसी सब्जेक्ट के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए, तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे, उसे जल्द ही आप सभी लोगो के लिए उपलब्ध करेंगे।
This is the correct differences between them..bt if you add many more things about this topic you can get a very possitive responce by reader....thankyou
Tq sir it's explanation is very good
ReplyDeleteND easily understood
Tq sir it's explanation is very good
ReplyDeleteND easily understood
thank you for the information
ReplyDeleteAshraf The Great is happy with you
Human image interpretation k bare me btayenge sir
ReplyDeleteAnalog s/g se digital s/g conversion explain kar digiye sir..
ReplyDeleteNice post
ReplyDeletePhp in Hindi
Hindi Help Guide
Technical For Us
Hindi For Help
Thanks bhai. Very easy language
ReplyDeletevery nice post sir! i like it , thank you very much sir!
ReplyDeletevery nice sir
ReplyDelete