All Tech , Blogging, Motivational Thought, Review, Apps, Android, all world knowledge in hindi

Friday 16 March 2018

What is ATM Technology in Hindi

What is ATM Technology in Hindi :-
                                                            हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एकबार फिर से Hindi Jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ। आज के लेख में हम आपको ATM टेक्नोलॉजी के बारे में बताने जा रहा हूँ।

ATM Technology क्या है :-
                                           ATM को विस्तृत रूप से Asynchronous Transmission Mode कहते है, ATM एक connection Oriented Protocol है, जो या तो PVCs (Permanent Virtual Circuits) या SVCs (Switched Virtual Circuits) के साथ कार्य कर सकता है। ATM नेटवर्क अधिकतम Bandwidth का प्रयोग करता है, जबकि यह QOS (Quality Of Service) को maintain करता है।

ATM के दो प्रमुख्य निम्नलिखित फायदे है -

1.उच्च ट्रांसमिशन स्पीड (High Transmission Speed)
2. Flexible Bandwidth-On-Demand Capability)

Switch क्या है, जानने के लिए क्लिक करे।
Android टेक्नोलॉजी क्या है, जानने के लिए क्लिक करे।

ATM डिवाइसेस फिक्स्ड स्पीड पर इनफार्मेशन को send तथा रिसीव नहीं करती है, लेकिन हार्डवेयर तथा इनफार्मेशन फ्लो रिलायबिलिटी पर आधारित ट्रांसमिशन स्पीड को गतिशील समायोजित करती है।
ATM पैकेजिंग इनफार्मेशन के लिए फिक्स्ड साइज सेल  प्रयोग करता है, सेल की फिक्स्ड साइज होने की वजह से ATM कनेक्शंस पूर्वानुमानित है, तथा आसानी से मैनेज हो सकते है, ATM टेक्नोलॉजी OSI (Open System Interconnection) रेफरेन्स मॉडल के डाटा लिंक लेयर पर कार्य करती है।
ATM, WAN(Wide Area Network) पर VCs(Virtual Channels) तथा VPs(Virtual Path) का प्रयोग करके डिवाइसेस को कनेक्ट करती है, वर्चुअल चैनल्स, रिमोट स्टेशनो के मध्य डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए एक या अधिक फिजिकल ATM Link  की एक श्रेणी से मिलकर बनी होती है। एक दिए गए ATM ट्रांसमिशन में सभी सेल्स एक जैसे VC(Virtual Channel) को follow करते है, जो भरोसेमंद डाटा ट्रांसमिशन को सुनिश्चित करता है।
Virtual Channel केवल उतनी देर के लिए Exist करता है, जितनी देर तक इस डाटा पर ट्रांसमिट किया होता है, Virtual path, VCs (Virtual Circuits) का collection होता है, जो same source तथा Destination Point को रखता है। VP(Virtual Path)  को दिए गये Destination सभी ट्रैफिक के ग्रुप को उपयोग कर सकते है। तथा ऐसे VP पर भेजता है, ATM Cells, 53 bytes size के होते है, जिसमे 48 bytes का payload डाटा तथा 5 bytes का control और routing information है। Payload Fields उस डाटा को रखता है, जिसमे साधारण Text, Image, Voice या video डाटा होता है, ATM डायनामिकली Bandwidth को allocate करता है।

हेलो दोस्तों मेरा लिखा हुआ लेख पढ़ने के लिए आप सभी लोगो को बहुत-बहुत धन्यवाद, अगर मेरा लिखा हुआ लेख आप सभी लोगो के समझ में आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप सभी लोगो को किसी भी टेक्निकल, इंटरनेट टॉपिक से रिलेटेड किसी भी सब्जेक्ट में कोई भी जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे    

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment