What is Data, Data Processing, Database and Information in Hindi :-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एकबार फिर से Hindi Jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ। आज के लेख में आप सभी लोगो को डाटा,डाटा प्रोसेसिंग , डेटाबेस और इनफार्मेशन के बारे में नीचे बताने जा रहा हूँ।
डाटा क्या है :-
हम अपने आसपास के वातावरण से जो जानकारी संग्रहित करते है, वह अपने प्रारंभिक रूप में डाटा कहलाती है। डाटा किसी भी तथ्य के बारे में हो सकता है, जैसे-वस्तु, नाम, स्थान, विचार, गुण आदि। उदाहरण के लिए व्यक्ति के नाम,व्यक्ति का वेतन, विधार्थी का नाम, विषयो का नाम, प्राप्तांक आदि। किसी सूचना को प्राप्त करने के लिए हम डाटा यानि आकड़े इकठ्ठा करते है। डाटा, सूचनाओं तथ्य तथा आकड़ों का संग्रह होता है, जो व्यवस्थित और अव्यवस्थित दोनों तरीके से इकठ्ठा किया जाता है। डाटा को कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस कर जरुरी जानकारी प्राप्त की जाती है। तथ्यों और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन डाटा कहलाता है, डाटा वह तथ्य है जिसका स्वयं कोई विशेष अर्थ नहीं होता है। परन्तु एक वैल्यू होती है, नंबर, लेटर, टेक्स्ट,इमेज,ऑडियो,वीडियो इनमे से भी किसी प्रकार का डाटा हो सकता है।
डाटा प्रोसेसिंग क्या होता है :-
किसी इनपुट को उपयोगी आउटपुट में बदलने के लिए गतिविधियों और प्रक्रियाओं का क्रम प्रोसेसिंग कहलाता है। डाटा प्रोसेसिंग डाटा (इनपुट) को उपयोगी सुचना (आउटपुट) में बदलता है।
डाटा के प्रकार :-
डाटा निम्मलिखित प्रकार के होते है।
1. संख्यात्मक डाटा (Numeric Data) :-
यह 0 से लेकर 9 तक ( कुल 10 ) अंको से बना डाटा है। न्यूमेरिक डाटा पर arithmetic फंक्शन ( गणितीय क्रियाये ) किये जा सकते है। किसी कक्षा में कुल student की संख्या या परीक्षा में उनका प्राप्तांक न्यूमेरिक डाटा है
2. अक्षर डाटा (Alphabetic Data) :-
यह वर्णमाला के सभी अक्षरों से बना डाटा है, जैसे- अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर (A to Z) या हिंदी के अक्षर (क से ज्ञ) आदि। किसी कक्षा में विधार्थियो के नाम अल्फबेटिक डाटा है।
3. अक्षर संख्यात्मक डाटा (Alphanumeric Data) :-
यह सभी संख्याओं, सभी अक्षरों तथा विशेष चिन्हो से मिलकर बना डाटा है,इसमें अंकगणतीय क्रियाये नहीं की जा सकती है। पर इनकी तुलना की जा सकती है,कक्षा में विधार्थीओ का पता अल्फान्यूमेरिक डाटा है।
4. ध्वनि डाटा (Sound Data) :-
इसमें कंप्यूटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर स्टोर किये गए सभी प्रकार के आवाज,साउंड के माध्यम से जो इनफार्मेशन रखी जाती है वह साउंड डाटा कहलाती है
5. रेखाचित्र डाटा (Graphics Data) :-
इसमें इमेज पर ग्राफ़िक्स के रूप में स्टोर किये गए डाटा शामिल होता है।
6. चलचित्र डाटा (Video Data) :-
इसमें सभी प्रकार के मूविंग,पिक्चर से बने डाटा आते है। जिसे देख करके आसानी से समझा जा सकता है।
Database क्या है :-
किसी विशेष उद्देश्य के लिए एक स्थान पर संग्रहित एक समान तथा आपस से सम्बन्द डाटा को को डेटाबेस कहा जाता है। डाटा को व्यवस्थित कर उसमे विभ्भिन सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। तथा उनको आवश्यकता अनुसार प्रयोग भी किया जा सकता है, एक ही डेटाबेस का प्रयोग एक से अधिक उद्धेश्यों के लिए किया जा सकता है।
इनफार्मेशन क्या होता है :-
जिस डाटा पर प्रोसेसिंग हो चुकी होती है, उसे प्रोसेस डाटा या इनफार्मेशन कहते है। दूसरे शब्दो में कह सकते है,किसी डाटा पर प्रोसेसिंग होने के बाद जो अर्थपूर्ण परिणाम प्राप्त होता है, उसे ही इनफार्मेशन कहते है। एक प्रोसेसिंग से generate होने वाली किसी इनफार्मेशन को हम किसी दूसरे प्रोसेसिंग में फिर से डाटा के रूप में उपयोग में लेकर नई इनफार्मेशन generate कर सकते है। और यह क्रम आगे भी जारी रखा जा सकता है।
हेलो दोस्तों मेरा लिखा हुआ लेख पढ़ने के लिए आप लोगो को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ। अगर मेरा लिखा हुआ लेख आप लोगो के समझ में आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप सभी लोगो को किसी भी technical टॉपिक के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम उसे जल्द ही आप लोगो के लिए उपलब्ध करेंगे।
Bahut achha sir
ReplyDeletesahi yrr
Deletetechtnk111.blogspot.com
ReplyDeleteMera blog hai isme traffic kese lau bata sakte ho kya
What is Data with Full imformotion
ReplyDelete