What is PHP in Hindi :-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एकबार फिर से Hindi Jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ। आज के लेख में आप सभी लोगो को मै PHP के बारे में बताने जा रहा हूँ,कि PHP क्या होता है,और इसका क्या प्रयोग होता है।
PHP क्या है :-
PHP का पूरा नाम (PHP Hypertext Preprocessor) है, इससे पहले इसे personal home pages के नाम से जाना जाता था। Php एक open source server side scripting लैंग्वेज है। php dynamic webpages develop करने के लिए यूज़ की जाती है। scripting language वो language होती है,जो different language को एक साथ जोड़ती है। उदाहरण के लिए जैसे-वेब ब्राउज़र और सर्वर के बीच में php काम करती है,इसलिए php एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज कहलाती है। java script भी एक scripting language है,लेकिन java script यूजर के CPU और web browser के बीच काम करती है। इसलिए वह client side scripting language कहलाती है। Dynamic webpages ऐसे webpages होते है,जिनका content कुछ events के according change हो जाता है। उदाहरण के लिए जैसे-एक dynamic webpage load होते समय आप की लोकेशन के हिसाब से आपको आपकी सिटी का current weather बता सकता है। ज्यादातर php का syntax C language से मिलता है,यदि अपने C language पढ़ रखी है,तो आप आसानी से php सिख सकते है। यह एक बहुत ही सिम्पल लैंग्वेज है,HTML के साथ php को यूज़ करते हुए आप webpage में computational programming कर सकते है। html के द्वारा आप किसी webpage में addition भी नहीं करवा सकते है,php आपको किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की कपाबिलिटी प्रोवाइड करती है। php के द्वारा आप वेबपेज में वो सब कर सकते है,जो आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा करते है। php के latest version object oriented programming को सपोर्ट करते है।
Application of PHP( PHP के उपयोग ) :-
php के निम्नलिखित उपयोग होते है।
1. Server Side Scripting :-
यह php का सबसे मुख्य कार्य होता है,php को इसी के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके लिए आपको एक php parser,web sever और web browser की जरुरत होती है।
2. Command Line Scripting :-
आप php को बिना server या ब्राउज़र के भी रन कर सकते हो,इसके लिए सिर्फ आपको php parser की जरुरत होती है। इसे आप text processing के लिए यूज़ कर सकते है।
3. Desktop Application :-
php के द्वारा आप desktop application भी क्रिएट कर सकते है।
वेब होस्टिंग क्या है, जानने के लिए क्लिक करे।
C लैंग्वेज क्या है,जानने के लिए क्लिक करे।
HTML लैंग्वेज क्या है,जानने के लिए क्लिक करे
Feature of PHP(PHP के लक्षण ) :-
php के निम्नलिखित लक्षण होते है।
1. Open Source :-
php आपको freely available है, इसका कोड publicly download के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसको आप अपने यूज़ के हिसाब से modify कर सकते है।
2. Scripting language :-
php एक scripting language है।
3. Can be Embedded into HTML :-
php को आसानी से html के साथ यूज़ किया जा सकता है।
4. Generates HTML :-
एक्सक्यूटे होने के बाद php कोड सिम्पल html के रूप में show हो जाता है।
5. Server Side :-
php आज के ज्यादातर web server को सपोर्ट करती है,php का कोड सर्वर पर ही एक्सक्यूटे किया जाता है जाता है ।
6. Can Interact with Database :-
php के द्वारा आप डेटाबेस के साथ interact कर सकते है,php बहुत सारे डेटाबेस को भी सपोर्ट करती है। php को यूज़ करते हुए डेटाबेस से interact करना बहुत आसान है।
7. Secure :-
जहाँ-जहाँ भी आप अपने प्रोग्राम में php को यूज़ करेंगे,server side पर एक्सक्यूटे होने के बाद उसका रिजल्ट आपके webpage में php code को रेप्लस कर देता है। और सिम्पल html के रूप webpage पर show होता है,webpage generate होने के बाद php का कोड यूजर को show नहीं होता है। आपका php कोड hidden रहता है,उसे modify नहीं किया जा सकता है।
Future Scope of PHP :-
php एक बहुत ही पॉपुलर और सिखने में आसान लैंग्वेज है,सभी छोटी और बड़ी companies php को उसे कर रही है। बीते कुछ सालो में php को पूरी तरह change कर दिया गया है। php में ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड फीचर से लेकर पॉपुलर कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम जैसे की Joomla और Drupal के लिए भी सपोर्ट प्रोवाइड किया गया है।
यह php की सिम्पलिसिटी और effectivness ही है,जो इतना पॉपुलर बनाती है। जिस तरह php में नए-नए फीचर add किये जा रहे है। आने वाले सालो में php का scope और भी बढ़ सकता है।
Simple PHP Code :-
<html>
<head>
<title>Example</title>
</head>
<body>
<?php
echo "this is PHP embeb in HTML";
?>
</body>
</html>
हेलो दोस्तों मेरा लिखा हुआ लेख पढ़ने के लिए आप सभी लोगो को बहुत-बहुत धन्यवाद,अगर मेरा लिखा हुआ लेख आप सभी लोगो के समझ में आया हो तो प्लीज़ कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप लोगो को किसी भी technical टॉपिक के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे,हम उसे जल्द ही आप लोगो के लिए उपलब्ध करेंगे।
Bahut achha sir
ReplyDeleteलिखने की स्क्रिप्ट के लिए php स्क्रिप्टिंग कोड
ReplyDeleteयादृच्छिक अक्षर php स्क्रिप्ट उत्पन्न करें