How to Celebrate Valentine Day in Hindi:-
हेलो दोस्तों मै गौरव पाठक एक बार फिर से Hindi jankari में आप सभी लोगो का स्वागत करता हूँ। आज की लेख में आप सभी लोगो को मै वैलेंटाइन डे के बारे में बताने जा रहा हूँ,कि वैलेंटाइन डे क्यों मानते है,और कैसे मानते है
वैलेंटाइन डे क्यों मानते है :-
वैलेंटाइन डे एक अवकाश का दिन होता है,जिसे 14 फरवरी को सभी लोगो के द्वारा मनाया जाता है। यह दिन अलग-अलग देशो में अलग-अलग तरीके और विस्वास के साथ मनाया जाता है,पश्चिम के देशो में तो इस दिन की रौनक अपने शबाब पर होती है। मगर पूर्वी देशो में इस दिन को मानाने का अपना अंदाज होता है,जहाँ चीन में यह दिन 'नाइट्स ऑफ सेवेंस' प्यार में डूबे दिलो के लिए खास होता है, वही जापान या कोरिया में इस पर्व को 'वाइट डे' के नाम से जाना जाता है इतना ही नहीं, इन देशो में इस दिन से लेकर पूरे एक महीने तक लोग अपने प्यार का इजहार करते है,और एक दूसरे को फूल देकर अपनी भावनावो का इजहार करते है।
इस पर्व पर पश्चिम देशो में पारम्परिक रूप से मानाने के लिए 'वैलेंटाइन डे'के नाम से प्रेम-पत्रों का आदान-प्रदान तो किया जाता है,साथ में दिल,क्यूपिड,फूलो आदि प्रेम के चिन्हो को उपहार स्वरूप देकर अपनी भावनाओ को भी इजहार किया जाता है। 19वी सदी में अमेरिका ने इस दिन पर अधिकारिक तौर पर अवकाश घोषित कर दिया था।
प्यार का दिन,प्यार के इजहार का दिन,अपने जज्बातो को शब्दो में बया करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है। जी हा,हम बात कर रहे है,प्यार के परवाने दिन की,वैलेंटाइन-डे की......,प्यार भरा यह दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है, और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमित रखता है।
यू.यस ग्रीटिंग कार्ड के अनुमान के अनुसार पुरे संसार में प्रति वर्ष करीब एक बिलियन वैलेंटाइन एक-दूसरे को कार्ड भेजते है, जो क्रिसमस के बाद दूसरे स्थान पर सबसे अधिक कार्ड के विक्रय वाला पर्व माना जाता है।
ऐसा मन जाता है, कि वैलेंटाइन-डे मूल रूप से संत वैलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। परन्तु संत वैलेंटाइन के विषय में ऐतिहासिक तौर पर विभ्भिन मत है,और कुछ भी सटीक जानकारी नहीं मिली है। 1969 में कैथोलिक चर्च में कुल ग्यारह संत वैलेंटाइन के होते की पुस्टि की और, 14 फरवरी को उनके सम्मान में पर्व को मानाने की घोषणा की। इनमे सबसे महत्तपूर्ण वैलेंटाइन रोम से संत वैलेंटाइन मने जाते है।
1260 में संकलित की गई,'अमेरिका ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन' नामक पुस्तक में संत वैलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इसके अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लाडियस का शासन था। उनके अनुसार विवाह करने से पुरुषो की शक्ति और बुद्धि काम हो जाती है,उन्होंने आज्ञा जारी कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा। संत वैलेंटाइन ने इस आदेश का विरोध किया।
उन्ही के आह्रान पर अनेक सैनिको ने और अधिकारियो ने विवाह किये,आखिर में क्लाडियस ने 14 फरवरी सन 269 को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है,कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने अपनी मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किया,और जैकोबस को एक पत्र लिखा जिसमे अंत में उन्होंने लिखा था। 'तुम्हारा वैलेंटाइन ' और उस दिन 14 फरवरी का दिन था,जिसे बाद में इस संत के नाम से मनाया जाने लगा,और वैलेंटाइन-डे के बहाने पूरे संसार में निस्वार्थ प्रेम का सन्देश फैलाया जाता है।
वैलेंटाइन-डे मानाने के खास तरीके :-
वैलेंटाइन-डे मानाने के खास तरीके निम्नलिखित है।
1.शॉपिंग प्लान करके :-
नयी-नयी चीजे खरीदना और पहनना किसे पसंद नहीं आता है,इसलिए इस मौके पर कुछ ऐसी और खास चीजे खरीदारी करवाए, जो आपके साथी को पसंद हो जैसे-नए कपड़े,गहने इत्यादि चीजों को ख़रीद सकते है।
2. खास तोहफा :-
अपने प्यार को मानाने और रिझाने के लिए आप किसी खास तोहफे का सहारा ले सकते है। आजकल मार्किट में वैलेंटाइन-डे स्पेशल गिफ्ट के काफी ऑप्शन आपके पास माव्जूद है। जैसे-फूल,गुलदस्ता,ग्रीटिंग कार्ड,कपड़े,गहने,चॉकलेट,टेडी बेयर,फोटो एल्बम,वाच इसके अलावा तमाम ऐसे तोहफे है,जिसे आप यूज़ कर सकते है। तोहफा सस्ता हो या महगा यह मायने नहीं रखता है लेकिन आप का प्यार सच्चा होना चाहिए।
3. ग्रीटिंग कार्ड :-
यह सबसे सस्ता और सबसे लोकप्रिय वैलेंटाइन-डे स्पेशल मानाने तरीका है। आज से पहले लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए, प्यार भरे पत्र का सहरा लिया करते थे। जिसे आज के मॉर्डन जनरेशन में ग्रीटिंग कार्ड कहा जाने लगा है,लोग हम लोगो मे से कई लोग बोलकर या कहकर प्यार का इजहार कर पाते है। इसका कारण यह होता है कि वे लोग काफी डरे हुए या शर्मिले लोग होते है,ऐसे लोगो के लिए यह सबसे सरल और आसान तरीका है अपने प्यार का इजहार करने का,ग्रीटिंग कार्ड भले ही सस्ता हो लेकिन उसपर अपने दिल के अल्फाज लिख देने से उसकी कीमत लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
4. रोमांटिक प्लेस :-
आप अपने साथी के साथ किसी ऐसे जगह जा सकते है,जो की आप के साथी को बहुत ही ज्यादा पसंद हो। जिससे आप अपने साथी के साथ कुछ प्यार भरे लम्हे बीता सके,वह जगह कोई भी हो सकती है जैसे-हिल स्टेशन,रेस्टोरेंट,पार्क,मॉल,मूवी थिएटर आदि हो।
5. रोमांटिक लंच या डिनर :-
आप अपने साथी के कही बाहर खूबसूरत और रोमांटिक लंच या डिनर प्लान कर सकते है। जिससे आप अपने साथी के साथ कुछ अच्छा समय बीता सके जो की वैलेंटाइन डे स्पेशल खास हो सकता है।
6. फिल्म:-
आप अपने साथी या प्यार के साथ कोई लव या रोमांटिक या कोई नयी मूवी देख सकते है। और वैलेंटाइन-डे स्पेशल को खास बना सके।
7. कोई स्पेशल नाम रखे :-
आप अपने साथी को स्पेशल फील करवाने के लिए,उसे कोई प्यारा सा या कोई अलग नाम दे सकते है। जिसके बारे में केवल आप ही दोनों जाने,जैसे-बाबू,जानू,सोना,और आप को जो अच्छा लगे ज्यादा नाम दे सकते है। फिर जब आप उसे कभी इस नाम से पुकारेंगे तो उसे बहुत अच्छा लगेगा।
8. पनपसन्द व्यजन बनाये :-
क्योकि यह दिन बहुत खास होता है,इसलिए अपने साथी के मन पसंद व्यजन बनाये। अपने वैलेंटाइन के लिए उस दिन उन्ही की मनपसंद कोई डिस बना करके उपहार के रूप में दे ऐसा करने से आप उनको एहसास करा सकते है,कि आप उनके लिए कुछ भी कर सकते है,और आप उनसे वेहद प्यार करते है।
9. स्पेशल सांग्स,कविता या सायरी :-
आपका प्रेमी आपके के लिए वेहद खास होता है,इस खास दिन में अपने साथी के लिए कुछ खास सांग्स,कविता या शायरी सुना सकते है। यह रचना खुद की भी या दूसरे की भी हो सकती है,जिससे आप अपने प्यार को स्पेशल फील करवा सकते है।
10. बनाये लव जर्नल :-
एक प्यारा सा नोटबुक बनाये जिसमे केवल आप और आपका /आपकी साथी हो। उस नोटबुक में आप रोजाना उसके लिए प्यार भरी बाते लिखे,वो आप उनके लिए महसूस करते है। रोज बेहिचिक इन बातो को नोटबुक में अपडेट करे,ऐसा कर आप डे टो डे की उसकी लाइफ को और ज्यादा खुश बना सकते है।
वैलेंटाइन डे शायरी :-
1. दिल ने जिसे चाहा है,आज करूँगा मै उनसे इकरार।
जिनको पाने की तम्मना थी,सदियों से।
उनसे करूँगा आज अपने प्यार का इजहार।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
2. गुल को गुलशन मुबारक,चाँद को चांदनी मुबारक,
शायर को उसकी शायरी मुबारक,और आपको हमारी तरफ से वैलेंटाइन डे मुबारक।
3. हसरत है सिर्फ तुम्हे पाने की,और कोई भी ख्वाहिस नहीं है इस दीवाने की,सिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या जरुरत थी तुम्हे इतना प्यारी बनाने की...... वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
4. करनी है खुदा से एक गुजारिश,तेरे प्यार के सिवा कोई बन्दगी न मिले,हर जनम में मेरा साथी हो तुम जैसा,या फिर कभी जिंदगी ही न मिले। वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
5. आँखों में ना हमको ढूंढो सनम,दिल में हम बस जायेंग।
तम्मना है,अगर मिलने की तो,बंद आँखों में भी हम ही नजर आएंगे।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
6. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,दिल में जो बसी है जो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना भी नहीं कभी भूलकर हमें, हमे हर कदम पर आपकी ही जरुरत है।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
7. अजीब सी कशिश है आप में,हम आपके ख्यालो में खोये रहते है,ये सोचकर की आप ख्यालो में आओगी,
हम दिन में भी सोया करते है। वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
8. हर दुआ कबूल नहीं होती है,हर आरजू पूरी नहीं होती है,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते होंगे उनको कभी धड़कन की जरुरत नहीं होगी।
वैलेंटाइन डे मुबारक हो।
हेलो दोस्तों आप सभी लोगो को मेरा लिखा हुआ ,लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, अगर आप लोगो को मेरा लिखा हुआ लेख समझ में आया हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।
अगर आप सभी लोगो को किसी भी celebrate टॉपिक के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए,तो प्लीज कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम उसे जल्द ही आप लोगो के लिए उपलब्ध करेंगे।
Achha tarika hai
ReplyDeleteआपके अनुभव से युक्त इस लेख को पढ़कर मैं अपने दैनिक जीवन को अधिक सुखद बनाने की कोशिश करूँगा। मेरा यह लेख भी देखें वेलेंटाइन डे
ReplyDelete